शामली में ईगल आई के छात्रों ने बिखेरा जलवा, झटके कई पदक

 सहारनपुर। शामली में आयोजित तृतीय रजत निर्वाल शूटिंग चैंपियनशिप शूटिंग प्रतियोगिता में सहारनपुर के प्रतिष्ठित शूटिंग क्लब ईगल आई के छात्रों ने फिर जलवा बिखेरा और कई पदक सहारनपुर की झोली में डालकर जनपद को गौरांवित किया।



शामली राइफल क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष तपन मलिक जी द्वारा दिनांक 19 दिसम्बर से 21 दिसंबर 2020 तक जनपद शामली में आयोजित तृतीय रजत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री जसजीत कौर के द्वारा शुभारंभ किया गया एवं शामली पुलिस कप्तान द्वारा विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।

जिसमें ईगल आई शूटिंग क्लब के सभी शूटर्स तनवीर चौधरी ने एन आर राइफल में चैंपियन ऑफ चैंपियन 3100 रुपए ओर 393/400 अंको के साथ स्वर्ण पदक, शोभन राजपूत ने 386/400 कांस्य पदक, अभिषेक चौधरी ने सब जूनियर पिस्तौल वर्ग में  कांस्य,  विकास पाल ने  आई एस एस एफ में 585/600 रजत पदक, हिमांशु कंबोज 585/600, शिवम वर्मा 585/600, शिवम पाल युथ वर्ग पिस्टल 565/600 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपने जनपद सहारनपुर माता पिता और गुरु का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर ईगल आई शूटिंग क्लब के निदेशक एवं कोच विकास नैन ने शामली में सभी प्रशिक्षुओं ओर कोचों को मिले आदर, स्नेह, स्वागत सत्कार का शामली राइफ़ल क्लब के सभी गुरुजन एवम सदस्यों का आभार जताया एवं छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।