उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ ने नगर आयुक्त से मिलकर निजि शिक्षण संस्थानों को गृह कर एवं जल कर से मुक्त रखने की मांग की जिसका संज्ञान लेकर स्कूलों को राहत देने का आश्वासन नगर आयुक्त द्वारा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डॉ. अशोक मलिक प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले स्कूल संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से मिला जहां स्कूल संचालकों द्वारा नगर आयुक्त को प्राइवेट स्कूलों को गृहकर एवं जलकर से मुक्त रखने का मांगपत्र सौंपा गया।
डॉ. अशोक मलिक ने बताया कि नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा मामले का संज्ञान लिए जाकर स्कूलों को गृहकर एवं जलकर से मुक्त रखे जाने का आश्वासन दिया गया है।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा जिलाध्यक्ष के. पी. सिंह, महानगर अध्यक्ष गय्यूर आलम, महिला शिक्षक संघ की अध्यक्षा समरीन फातमा, सलामत खान, अमजद अली खान एडवोकेट, वजाहत अली खान, मो. परवेज़, सरफराज, हंस कुमार, शराफत राणा, डॉ. जावेद अली, चन्द्र किशोर, आत्माराम, प्रवेज मलिक, आकाश कुमार, मो. बुरहान, प्रीतम सिंह, कंवरपाल, डॉ. एजाज़, अब्दुल कादिर, शमशाद अहमद, मुजाहिद नदीम, आजम, फरीद खान, अफ़ज़ल, मसरूर एडवोकेट, अफजाल आदि मौजूद रहे।