वरिष्ठ काँग्रेस नेता अहमद पटेल नहीं रहे

नई दिल्ली ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार तड़के निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट के जरिए दी।



इसके साथ ही फैजल ने सभी से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को तकरीबन एक महीने पहले कोरोना हुआ था। इसके बाद उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था। इस दौरान अहमद पटेल के कई अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था।


 उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ  बुधवार सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अहमद पटेल का निधन हो गया।


अहमद पटेल के निधन पर सोनिया गांधी ने दुख जताया, कहा- मैंने एक दोस्त और वफादार सहयोगी खो दिया।


कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बेटे फैजल पटेल से फोन पर बात कर सांत्वना भी दी।