थाना गागलहेड़ी पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी
दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार अन्य 3 स्कॉर्पियो गाड़ी व अवैध असलाह कारतूस बरामद
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नप्पा के आदेशों अनुसार जनपद में अपराध नियंत्रण एव अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहें अभियान के तहत एसपी सिटी विनीत भटनागर व सीओ सदर के दिशा निर्देशन में थाना गागलहेड़ी प्रभारी तेज़तर्रार इंस्पेक्टर भानुप्रताप सिंह को टीम के साथ बड़ी क़ामयाबी मिली है।
आपकों बतादें आज एसपी सिटी विनीत भटनागर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए उक्त गुडवर्क के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि गागलहेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र काली नदी चौकी के पास मुखबिर की सूचना पर चैकिंग कर रही थी इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों मोनू त्यागी पुत्र महेंद्र त्यागी निवासी ग्राम तिवड़ा जुनारदार थाना बेहट व मोहसीन पुत्र सत्तार निवासी ग्राम पिकी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी व अवैध तमंचा 315 बोर, मय दो जिंदा कारतूस व एक नाजायज़ चाकू सहित दोनों की निशान देही पर अन्य 3 स्कॉर्पियो गाड़िया बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि झबरेड़ा हरिद्वार के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू का हरिद्वार से अपहरण कर उसकी हत्या करके उसकी शिफ्ट डिज़ायर गाड़ी को लूटना स्वीकार किया है, गिरफ़तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद 3 स्कॉर्पियों गाड़ियों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी सिटी ने उक्त ख़ुलासे पर गागलहेड़ी पुलिस की पीठ भी थपथपाई है।