उप जिलाधिकारी सदर ने 18 बीघा जमीन करायी कब्जा मुक्त

सहारनपुर। एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में  तहसील सदर प्रशासन ने शत्रु संपति पर कार्यवाही करते हुए टीम के साथ क़रीब 18 बीघा जमीन से कब्जा हटवाकर सरकारी संपति का बोर्ड लगाया है। शासन की मंशा के अनुरूप एव जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों मे एसडीएम सदर अनिल कुमार द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जा मुक्त कराने की मुहिम में भी सरहानीय भूमिका निभाई जा रही है। सहारनपुर प्रशासन द्वारा द्वारा लगातार जनपद में कब्जा धारियों पर कार्यवाही की जा रही है जिससे सभी अवैध कब्जा धारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।



एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दूधली के ट्रांसपोर्ट नगर के पास खसरा नंबर 250, 254, 256, 257, रकबा लगभग 18 बीघे पर फुरकान, रिजवान, कुरबान, आदि का कब्जा था, जिन्हें बार बार नोटिस देकर जमीन ख़ाली कराने को कहा जा रहा था, लेकिन उक्त लोग फिर भी जमीन ख़ाली नहीं कर रहे थे, आज जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक विरेन्द्र कुमार सैनी, लेखपाल मुकेश कुमार व चौकी प्रभारी टीपी नगर सहित पुलिस बल को साथ लेकर उक्त जमीन से कब्जा हटवाया गया है, साथ ही सरकारी संपति घोषित करते हुए एक बोर्ड भी वहा स्थापित किया गया है,


इस विषय मे एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।