उधार नहीं दी शराब तो लाठियां बरसाई, सेल्समेन को किया चोटिल

शामली। जनपद के कस्बा गढ़ी पुख़्ता में देशी शराब के ठेके पर उधारी में शराब ना देने पर तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीठ की और लाठी डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। मारपीट में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में सीएचसी शामली भिजवाया गया। जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की पहचानकर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। जानकारी के अनुसार थाना गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के कस्बा गढ़ी पुख़्ता स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर मंगलवार की शाम करीब 7 बजे एक अज्ञात बाइक सवार युवक पहुंचा। जहां उसने ठेके के सेल्समैन सोनू से एक शराब की बोतल खरीदी और 100 रुपए उधार करने की बात कहने लगा। जिस पर ठेके के सेल्समैन ने उधारी में शराब देने से साफ इंकार कर दिया और यह बात पास ही में स्थित देशी शराब के ठेके के सेल्समैन को बताई। जिस पर देशी शराब ठेके के सेल्समैन बलींद्र ने युवक को सख्त लहजे में हड़काते हुए वहां से चलता कर दिया। उस समय तो वह युवक वापस चला गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह अपने दो बाइक सवार साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर देशी शराब के ठेके पर पहुंचा और सेल्समैन बालेन्द्र के साथ तीनों युवकों ने जमकर लाठी डंडों मारपीट कर दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सेल्समैन को शामली सीएचसी पहुंचवाया। जहा चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात के चलते उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी हमलावर युवकों की तलाश शुरू कर दी है