थाना मंडी पुलिस ने 6 अभियुक्तों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर भेजा जेल

 


थाना मण्ड़ी पुलिस द्वारा जुआ खेलते समय 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 21,000/-रुपये नगद व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद


सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस ने 6 अभियुक्तों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 



दिनांक 22/11/2020 को थाना मण्ड़ी पुलिस द्वारा हिल्लो वाली गली में अभि0 रिजवान के मकान से अभियुक्त 1-अजीम पुत्र नौशाद नि0 खाताखेडी मुरसलीन ताज कालोनी PS मण्डी स0पुर 2. आन्नद पुत्र यशपाल नि0 मातागढ PS मण्डी, स0पुर 3. गुलनवाज पुत्र शेरअली नि0 खाताखेडी फैसल टाउन PS मण्डी, स0पुर 4. राशिद पुत्र अब्दुल वहीद नि0 मो0 बहलवानान PS मण्डी, स0पुर 5. रिहान पुत्र रहीश नि0 खाताखेडी पानी की टंकी PS मण्डी, स0पुर 6. शाहरून पुत्र सलीम नि0 निसार रोड हाजी अल्लारख्खा वाली गली PS मण्डी, स0पुर को आपस मे रुपयों की हारजीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तो द्वारा जुआ खेलते समय 21,000/-रुपये नगद व 52 अदद ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध थाना मण्ड़ी पर मु0अ0सं0 493/2020 धारा 3/4 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेजा गया।