सडक सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोविड-19 से बचाव एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना: आर पी मिश्रा
सहारनपुर। कोविड-19 से बचाव एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए 24 नवम्बर तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सडक दुर्घटनाओं पर रोकने के लिए कोविड-19 महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करन के लिए एक सप्ताह का सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रर्वतन) आर0पी0मिश्रा ने आज यहां स्थानीय डीलर, मोटर ड्राईविंग टेªनिंग सेन्टर तथा अन्य वाहन स्वामियों के सहयोग से आयोजित कार्याशाला को सम्बोधित कर रहे थे।* इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम, ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में तथा कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए। सडक सुरक्षा तथा यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के मुख्य मार्गों, महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख चैराहों पर कोविड-19 से बचाव एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही उक्त के सम्बन्ध में पम्पलेट, स्टीकर, हैन्डविल आदि का वितरण भी किया जायेगा। कार्यशाला में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा कोविड-19 के सम्बन्ध में कई उपायों की चर्चा की गयी। सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में हेलमेट एवं सीट बेल्ट की सद्भावना पूर्ण ढंग से चेकिंग की गयी तथा बिना हेलमेट, सीट बेल्ट वाहन चला रहें वाहन चालकों को इस सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालन से होने वाली सडक दुर्घटनाओं की विडियों क्लिपिंग भी उन्हें दिखायी गयी साथ ही कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में मास्क के महत्व को भी बताया गया।
कार्यशाला को सतीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल, सहारनपुर द्वारा भी सम्बोधित किया गया। सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिये तथा कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में एक प्रचार वाहन को सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अजीत कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), आर0पी0मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, सतीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल, स्थानीय डीलर्स एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर संचालक व कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगण एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहें।