पुलिस ने पकड़े 5 चोर कार सहित चोरी का समान बरामद

चिलकाना पुलिस को बड़ी कामयाबी 


शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश,पांच चोर गिरफ्तार,चोरी की सेन्ट्रो कार,चोरी का सामान सहित अवैध असहला हुआ बरामद


सहारनपुर। थाना चिलकाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर किया,एक शातिर चोर गिरोह का भण्डाफोड कर पांच शातिर चोर,चोरी की सेन्ट्रो कार,अवैध असहला तथा चोरी के सामान सहित हुए गिरफ्तार करने मै सफलता अर्जित की है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये सभी शातिर चोर गिरोह बनाकर आसपास के प्रदेशों एवम जनपदो मे चोरी किया करते थे।



बताते चले कि थाना चिलकाना प्रभारी बबलू सिह वर्मा अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक इन्द्रजीत सिह,मौ,जहांगीर,राहुल कुमार सहित क॔स्टेबल विजय अहलावत,रजनीश तथा हरेन्द्र धामा के साथ कल शाम लगभग सात बजे ग्राम घाटहेडा के रजवाहे पर गश्त पर थे,तथा वाहनों की चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक घाटहेडा के ज॔गल से गुजर रही एक सेन्ट्रो कार को पुलिस टीम ने रोकना चाह,तो,इन लोगों ने कार की स्पीड ओर बढ़ा दी,लेकिन पुलिस टीम की हौसला अफजाई के चलते कुछ ही दूरी पर इस कार की चारों ओर से घेराबन्दी कर इसे पकड़ लिया गया,पुलिस टीम द्वारा कार में सवार पुलिस दो कबाडियो वसीम पुञ अब्दुल माजिद निवासी ग्राम सड़क दुधली थाना जनकपुरी,कलीम पुञ शराफत निवासी ग्राम हरोडा थाना गागलहेडी सहित अनस उर्फ इनाम पुञ नसरूद्दीन,उमेर पुञ अनस उर्फ इनाम दोनों ही ग्राम सवाखेडी थाना बडौत बागपत तथा मोमीन उर्फ कादिर पुञ फुरकान निवासी ग्राम उसण्ड थाना बेहट सभी शातिर चोरो को पकड़ लिया गया।पकड़े गये इस शातिर चोर गिरोह के कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी की सेन्ट्रो कार जिसका नम्बर डी,एल,-3 सी,-2386,एक बेटरा,दो देशी तमन्चे,चार कारतूस,एक कृपाण,एक छुरा तथा दस लोहे के बाट बरामद किये।पुलिस का कहना हे,कि यह शातिर चोर गिरोह आसपास के प्रदेशों एवम जनपदो मे काफी समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।इस शातिर चोर गिरोह के पकड़े जाने से लोगों मे भी एक राहत भरी खबर होगी।सभी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।