निगम ने सौंदर्यकरण के लिए पटेल नगर का पार्क कराया कब्जा मुक्त

 


स्मार्ट सिटी में सौंदर्यकरण के लिए किया गया है चिन्हित


सहारनपुर। नगर निगम द्वारा बुधवार को पटेल नगर के एक पार्क को क्षेत्रीय लोगों के कब्जे से मुक्त कराकर वहां निगम संपत्ति का बोर्ड लगा दिया गया। कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली। उक्त पार्क का स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यकरण किया जाना है।



संपत्ति अधिकारी नगर निगम द्वारा पटेल नगर के एक पार्क को स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यकरण के लिए चिन्हित किया गया है। स्मार्ट सिटी के तहत पार्क का सौंदर्यकरण करने वाली एजेंसी के लोग जब उक्त पार्क पर पहंुचे तो आस पास रहने वाले कुछ लोगों ने इसका विरोध किया,जिसके कारण उक्त एजेंसी को वहां से कई बार बैरंग लौटना पड़ा। बुधवार को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर संपत्ति अधिकारी विनय शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, उनकी टीम और राजस्व कर्मचारियों के साथ पटेल नगर के उक्त पार्क पर पहुंचे और पार्क को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरु की, जिस पर क्षेत्र के कुछ लोगांे ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। विरोध करने वाले लोगों का कहना था कि वह जमीन उनकी सोसायटी की है और नगर निगम इस पर कोई निर्माण नहीं कर सकता। लोगों के विरोध को देखते हुए निगम अधिकारियों को थाना कुतुबशेर से पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस देखते ही विरोध करने वाले लोग इधर उधर खिसक लिए।


विनय शर्मा ने बताया कि करीब 980 वर्ग गज में फैले पार्क भूमि का बाजार मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपये है, जिसे कब्जा मुक्त करा लिया गया है। यह पार्क स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सौंदर्यकरण के लिए चिन्हित है। इसमें ओपन जिम, बच्चों के झूले व सुंदर पौधे और लाईटें लगायी जायेगी। बाद में उक्त पार्क पर संपत्ति अधिकारी के निर्देश पर निगम भूमि के स्वामित्व का बोर्ड भी लगा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान उक्त दोनों अधिकारियों व पुलिस के अलावा प्रवर्तन दल के प्यार सिंह, शिव कुमार, जगपाल, टीसी विजय व फुरकान आदि मौजूद रहे।