जनपद सहारनपुर में छठ पूजा को लेकर रूट-डायवर्जन

 


सहारनपुर । छठ पूजा के अवसर पर मानकमऊ नहर पर जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। जो दिनांक 20.11.2020 को दोपहर 02ः00 बजे रात्रि 09ः00 बजे तक तथा दिनांक 21.11.2020 की प्रातः 02ः00 बजे से प्रातः 09ः00 बजे तक तक प्रभावी रहेगा। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्र मे प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर डायवर्जन को कडाई से लागू करायेगें। प्रभारी यातायात को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात कर्मियें को नियुक्त कर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करेंगें तथा यह सुनिश्चित करेंगे की डायवर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का वाहन मानकमऊ की ओर ना आने दिया जाये।


1- नकुड से मानकऊ की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नही आने दिये जाये। ये सभी वाहन नकुड से सरसावा की ओर होकर जायेगें।


2- चौकी फन्दपुरी से मानकमऊ की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नही जाने दिये जायें।


3- मानकमऊ पुलिया से मानकमऊ चौकी की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जाने दिया जाये।


4- चौकी शाहजंहापुर से शहर की ओर आने वाला वाहन नकुड तथा चिलकाना की ओर डायवर्ट किया जायेगा।


5- नकुड गंगोह की ओर जाने वाली सभी प्रकार की बसें सरसावा होकर आयेगी व जायेगी।


6- थाना प्रभारी नकुड पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यह सुनिश्चित करेगें कि किसी भी प्रकार का वाहन नकुड बाईपास से मानकमउ की ओर न आने दिया जाये।