सहारनपुर। सहारनपुर-मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक सीट पर सपा चुनाव प्रभारी कौशिक कुमार भदौड़ा ने पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व आस्था के साथ कार्य कर एक-एक मतदाता से मतदान कराने का हर संभव प्रयास करें।
शिक्षक सीट से चुनाव प्रभारी कौशिक कुमार भदौड़ा व स्नातक सीट के चुनाव प्रभारी रियाज अहमद ने कहा कि एमएलसी चुनाव अत्याधिक महत्वपूर्ण है, जहां पर शिक्षक व स्नातक बेरोजगारों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित कराया जा सकता है। दोनों ही एमएलसी सदन में जाकर शिक्षकों व स्नातकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का काम करेंगे। ऐसे में कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए प्रत्येक बूथ प्रभारी से संपर्क कर उन्हें अधिक से अधिक वोट दिलाने का काम करें, जिससे कि पार्टी एमएलसी चुनाव में अपनी जीत का परचम लहरा सकें। सपा जिलाध्यक्ष चौ.रूद्रसैन ने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव को मान सम्मान की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए कार्य करें, जिससे कि पार्टी उम्मीदवार भारी मतों से विजयी हो सकें। सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग, पूर्व मंत्री सरफराज खान ने कहा कि एमएलसी चुनाव आने वाले विस चुनाव की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यदि हम यहां पर सफलता हासिल करते है, तो निश्चित रूप से विधान सभा में भी हमारी जीत सुनिश्चित है इसी को लेकर कार्यकर्ता अधिक से अधिक मतदान कराने का काम करें। रामपुर विधान सभा प्रभारी जसबीर बाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष मौ.आजम शाह, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष महजबी खान ने भी पार्टी उम्मीदवारों का विजयी बनाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इस मौके पर प्रवीन बान्दुखेड़ी, मांगेराम कश्यप, मेहताब अली, चौ.अब्दुल गफूर, अमित गुर्जर, राव वजाहत, हसीन कुरैशी, कुलदीप यादव, अच्छन यादव, नवाब गुर्जर सहित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।