उत्तर प्रदेश सरकार पर बरसे संजय सिंह

लखनऊ. आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया। 


 


संजय सिंह का बयान


दलितों के अत्याचार का केंद्र बन गया है प्रदेश योगीराज में।


रायबरेली में एक दलित युवक को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पुलिस पकड़ कर ले गई और मारपीट कर जान ले ली,पोस्टमॉर्टम भी करा दिया। 


आगरा में ट्रिपल मर्डर,हरदोई में 3 लोगों की हत्या कर दी गई ।


जाति और धर्म के नाम पर पक्षपात करते हैं ये लोग।


कफील खान पर जो हाईकोर्ट का फैसला आया है हाईकोर्ट ने कहा कफील खान का भाषण राष्ट्रीय एकता को लेकर था और उसपर एनएसए लगा दिया गया ।


आज हमारे साथियों को विरोध प्रदर्शन में पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण रूप से मारा पीटा गया ।हम उनका मेडिकल कराकर कानूनी कार्यवाही करवाने का काम करेंगे ।


रायबरेली मामले में पुलिस में जो भी दोषी लोग हैं उनपर कार्रवाई की जाए । इस दौरान रामपुर में पूर्व मंत्री आजम खां के धुरविरोधी व कांग्रेस नेता रहे फैसल खां लाला ने आम आदमी पार्टी जॉइन की।