सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन ने जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए फरहाद आलम गाडा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एहतेशाम गाडा को महासचिव, राजवीर यादव को कोषाध्यक्ष व प्रवीन बान्दूखेडी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करने की घोषणा की।
इसके अलावा मोर्चों, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों व ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के निर्देश दिये हैं। स्थानीय अम्बाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयेाजित कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन ने सपा हाईकमान के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अफजाल खान,चौधरी अब्दुल गफूर, धनीराम प्रधान, टिंकू अरोडा, गुरूप्रीत सिंह, उदयवीर कश्यप, तौफीक जग्गी,अच्छल यादव, चन्द्रपाल सिह, मैनपाल सिंह को उपाध्यक्ष, कुलदीप यादव, राव मसरूर राणा, घनश्याम सैनी, डा0 अजीत सिंह, कृष्णपाल प्रधान, ठाकुर श्यामवीर सिंह, कृष्ण कांत उर्फ बिट्टू, मनोज पांचाल, मोहित कश्यप, रजनीश प्रजापति, रणवीर सिंह, अजय कुमार, मुनव्वर हसन, मौ0 राशिद मलिक, अरशद चौधरी, मोहम्मद सऊद, मुकेश शर्मा, रमेश पंवार, प्रदीप चैधरी व नवीन बाल्मीकि को जिला सचिव नियुक्त किया है। जबकि राव वजाहद को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
उन्होनें आकाश पंवार को एस0सी0एस0टी0 प्रकोष्ठ, अमित गुर्जर को सपा युवजन सभा, जयवीर सिंह को अधिवक्ता सभा, राम आशीष यादव को मजदूर सभा, महताब अली को शिक्षक सभा व राव मसीउल्ला को अल्पसंख्यक सभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके अलावा राजेश शर्मा को गंगोह विधानसभा, देवेन्द्र उर्फ पप्पू को नकुड विधानसभा, सतनाम सिंह को रामपुर मनिहारान विधानसभा, रागिब अली को बेहट विधानसभा, राजिक अली को सहारनपुर देहात विधानसभा, नरेन्द्र सिंह को देवबन्द विधानसभा व परीक्षित सिंह को सहारनपुर नगर विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि अफसर को रामपुर मनिहारान,शाहनवाज मलिक को बलियाखेडी, मौ0 अहतेशाम को नागल, सुमित त्यागी को देवबन्द, पिन्टू प्रधान को नानौता, रिफाकत प्रधान को गंगोह, सतीश प्रधान को नकुड़, दिनेश चौधरी को साढौली कदीम, मंसूब मलिक को मुजफ्फराबाद का ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया है।कार्यक्रम में चौधरी रूद्रसैन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियोें को नियुक्ति पत्र सौंपकर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के निर्देश दिये ताकि भाजपा का सफाया कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायी जा सके। पूर्व एम0एल0ासी0 उमर अली खान, पूर्व मंत्री सरफराज खान,पूर्व जिलाध्यक्ष जगपालदास गुर्जर रामपुर मनिहारान विधानसभा प्रभारी जसबीर बाल्मीकि ने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही सभी धर्म व जाति वर्ग के लोगों का हित सुरक्षित है।उन्होनें कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों व सिद्धान्तों का प्रचार-प्रसार करे ताकि प्रदेश की जनता को भाजपा से निजात दिलायी जा सके।
इस दौरान प्रवेन्द्र प्रमुख, हसीन कुरैशी, महजबी खान, सोनू चौधरी वेदपाल पटनी सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।