निगम ने चकरोता रोड़ से अतिक्रमण हटाया 

 सहारनपुर। नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए मंगलवार को चकरोता रोड पर अतिक्रमण रोधी अभियान चलाते हुए अनेक दुकानों का अतिक्रमण हटाया। कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश की लेकिन उनकी एक नहीं चली।



मेयर संजीव वालिया ने सोमवार को ही निगम कार्यकारिणी की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया था कि शहर में किसी भी वर्ग जाति का कहीं भी अतिक्रमण हो उसे निश्चय ही हटाया जायेगा। उन्होंने कहा है कि शहर में यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान निरंतर चलाया जाएगा। । मंगलवार की दोपहर नगर निगम का अतिक्रमणरोधी दस्ता अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस और जेसीबी के साथ जब चकरोता रोड पर पहुंचा तो क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई । चूंकि तीन दिन पहले भी दुकानदारों को निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे दी थी अतः अधिकांश दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान समेट लिया था। लेकिन कुछ लोग अतिक्रमण न हटाने की ज़िद पर अडे़ रहे। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए अधिकारियों ने जेसीबी से उनका अतिक्रमण हटाया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से चकरौता रोड़ चौड़ीकरण का काम चल रहा है और इस बीच बार बार उन्हें अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा चुका है। अधिकांश लोगों ने सहयोग करते हुए खुद ही अतिक्रमण हटा लिया है लेकिन कुछ लोगों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। मजबूरन ऐसे लोगों का अतिक्रमण निगम को हटाना पड़ रहा है। इस कार्रवाई के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा संपत्ति अधिकारी विनय शर्मा, राजस्व निरीक्षक जयविंदर सिंह,एस एस आई कोतवाली अनिल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,एम ए खलील, हेड कांस्टेबल शिवपाल, प्रवर्तन दल के नरेश, प्यार सिंह, हेमराज, शिवकुमार, पवन, प्रवीण, धीरज व कर्मसिंह आदि भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा चकरोता रोड का भी दिल्ली रोड की तर्ज पर चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण किए जाने की योजना है । उसी प्रयास के तहत सड़क के दोनों ओर नालों का निर्माण कराया जा रहा है और सड़क के बीच आने वाले किसी भी तरह के अतिक्रमण व निर्माण को हटाया जा रहा है ।इसी अभियान के तहत निगम द्वारा मंगलवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है।