कोतवाली मण्डी पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर लुटेरा व नशे की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को चरस सहित किया गिरफ्तार
सहारनपुर। एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा एसपी सिटी विनीत भटनागर के शातिर अपरधियों व नशा तस्करी करने वालो के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाने के आदेश को मद्देनजर रखते हुए सीओ प्रथम ASP अर्पित विजवर्गीय के निर्देशन कोतवाली मण्डी प्रभारी बिजे्न्द्र सिंह रावत के नेतृत्व मे उ0नि0 सुनील कुमार ने है0 कॉन्स्टेबल दिलशाद, है0 विजयवीर, व कॉन्स्टेबल रोबिन ढाका के साथ टीम बनाकर चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त आमिर पुत्र तोफिक निवासी पीर वाली गली न0 8/5 थाना मण्डी स0पुर हाल पता किरायेदार हाजी पप्पु का मकान पीर वाली गली न0 15 थाना मण्डी स0पुर को 220 ग्राम चरस के साथ राजकीय ईन्टर कालेज कमेला रोड के सामने से गिरफ्तार किया गया जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 362/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त आमिर उपरोक्त को जेल भेजा गया।
आपको बतादें गिरफ्तार किए गया अभियुक्त पहले भी लूट जैसी घटनाओ को अंजाम देकर कई बार जेल जा चुका है इस आरोपी पर थाना मण्डी सहित उत्तराखंड राज्य में भी भारी मात्रा में मुकदमे पंजीकृत है