सहारनपुर ।कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यबस्था को लेकर बदलाव.....
एसएसपी सहारानपुर ने किया कयी उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, कुछ को मिली नई तैनाती, वर्षो से चौकी पर जमे एसआई हटे, कुछ चौकियों पर अब भी समझते कुछ चौकी इंचार्ज अपनी हुकूमत, एसी में रहना और क्षेत्र में बंटा धार रखना उनकी प्राथमिकता, अवैध शराब से लेकर, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों से नही कोई सरोकार। एसएसपी दिनेश कुमार के राज में खूब की मौज आज भी जमे है चौकियों पर।
एसआई लोकेन्द्र राणा काबिल अफ़सर है, उन्होंने कयी बड़े थानो में निभाई अहम भूमिका, थाना सदर बाज़ार में बजाया अपनी क़ाबलियत का डंका, एटीएम उखाड़ने वाले बदमाशों को पकड़ने में मेंन रोल निभाया, थाना सरसावा क्षेत्र की जनता आज भी करती ईमानदार और मुर्दभाषी, व्याहारिक एसआई लोकेन्द्र राणा को याद, जिन्होंने वहां बदमाशों, चोरों और चिलकाना की सबसे बड़ी समस्या गौ तस्करी पर कसा था शिकंजा, आज फिर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है, नुमाइश कैम्प में आये दिन हो रही लूट व चोरी की बड़ी वारदातों पर लगेगी की लगाम।