A.R.T.O. आर. पी. मिश्रा ने चलाया जबरदस्त चैकिंग अभियान

 


 


शहर बिना हेलमेट व बिना मास्क जाएंगे तो भुगतना होगा अंजाम


 


सहारनपुर। अब शहर में दोपहिया वाहन से बिना हेलमेट व बिना मास्क के सैर करना बहुत भारी पड़ सकता है, दरअसल, एआरटीओ आर. पी. मिश्रा द्वारा देहरादून हाइवे टीपी नगर गेट पर टीम के साथ आज सघन चैकिंग अभियान चलाया हुआ है, जिसका उल्लंघन करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है, इस चैंकिंग अभियान में दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन तक की पूरी चेकिंग की जा रही है, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर गाड़ी के हर तरह के डॉक्यूमेंट की चेकिंग की जा रही है, बिना मास्क के मिलने पर तुरन्त चालान काटा जा रहा है, डॉक्यूमेंट न मिलने पर चालान कटना तय।



बता दें कि दो पहिया वाहन सवारों को हेलमेट व मास्क लगाना आवश्यक है, इसकी अनदेखी करने पर चालान के रूप में कीमत चुकानी पड़ सकती है, वहीं चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट बांधना व मास्क लगाना आवश्यक है, उक्त चैकिंग अभियान से हाइवे पर मचा हड़कम्प, चालक अपने वाहनों को लेकर या तो वापिस मूड गए या फिर गांव के रास्ते शहर पहुँचे, समाचार लिखे जाने तक अभियान जारी था।