— हेल्पलाइन व कंट्रोल रुम पर की 19 हजार लोगों ने भोजन की मांग
— मेयर और नगरायुक्त ने लॉकडाउन तक दानदाताओं से किया भोजन सेवा जारी रखने का आह्वान
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा लॉकडाउन के चलते जरुरतमंद लोगों को शुक्रवार तक छह लाख से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। हेल्पलाइन व कंट्रोल रुम पर करीब 19 हजार लोगों द्वारा भोजन की मांग की गई, इन सभी लोगों को भी निगम द्वारा भोजन पैकेट भिजवाए गए हैं। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बेरीबाग के क्षेत्रीय लोगों द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया और उनसे लॉकडाउन रहने तक रसोई चालू रखने की अपील की।
लॉकडाउन में छूट के चलते कुछ लोगों को रोजगार मुहैया होने के कारण जहां भोजन पैकेट की मांग में कमी आई है, वहीं अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं और दानदाताओं ने भी भोजन सेवा के कार्य में असमर्थता जताई है। लेकिन इसके बावजूद नगर निगम शासन की मंशा के अनुरुप — कोई भूखा न सोये के संकल्प को पूरा करते हुए जरुरतमंद लोगों और गरीबों को पार्षदों व कर्मचारियों के माध्यम से भोजन उपलब्ध करा रहा है।
शुक्रवार को भी निगम द्वारा करीब 13 हजार भोजन के पैकेट जरुरतमंदों को भेजे गए हैं। जबकि गत 30 मार्च से अब तक जनसुनवाई पोर्टल/मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, डीएम कंट्रोल रुम तथा नगर निगम के कंट्रोल रुम पर करीब 19 हजार लोगों द्वारा भोजन की मांग की गई, इन सभी को पार्षदों, स्वयं सेवी संस्थाओं व कर्मचारियों के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया। कुल मिलाकर गत 27 मार्च से अब तक नगर निगम विभिन्न संस्थाओं एवं दानदाताओं से भोजन पैकेट प्राप्त कर छह लाख से अधिक पैकेट का वितरण करा चुका है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी संस्थाओं और दानदाताओं का सहयोग के लिए आभार जताते हुए लॉकडाउन जारी रहने के तक भोजन सेवा जारी रखने की अपील की है।
भोजन में आज इनका रहा सहयोग
आईटीसी द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई हकीकत नगर 1500, राधा स्वामी सत्संग व्यास पिलखनी से 915, प्रभु जी की रसोई 3415, आईटीसी 2200, सिटीजन वेलफेयर सोसायटी 200, सावन कृपाल आश्रम 200, शिवधाम 1600, बीडी बाजोरिया इंटर कालेज प्रबंधन समिति 600, हेल्पिंग हैंडस यूनिट हेमंत जोशी 500, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा 200, ईष्ट सिद्धी मंदिर बैंक कालोनी 190, स्टार पेपर मिल 250, उद्यमी मुकुंद मनोहर गोयल 110, क्लैमन टाउन सारिका गुप्ता 96, भगवती कालोनी अन्नपूर्णा 50, सहारनपुर विकास प्राधिकरण 200, आर्किटेक्ट संघ सविप्रा 200, शेखर ठकराल ज्वाला नगर 180, एफबीडी आनंद भाटिया से 70 भोजन पैकेट उपलब्ध कराए गए।
भोजन पैकेट के लिए इस नंबर पर करें फोन
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जिन लोगों को भोजन के पैकेट की आवश्यकता है वे नगर निगम शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर 8477008027, 8477008015 व 8477008057 (इस नंबर पर दोपहर 12 बजे बाद) पर फोन कर सकते हैं, ताकि उन्हें भोजन का पैकेट भेजा जा सके।