जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने आज शेरगढ़ की ग्राम पंचायत भदरक में गोरा नाले की खुदाई सिल्ट सफाई तथा डगवेल कार्य का औचक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग भी थे। जिस समय जिलाधिकारी वहां पहुंचे, 79 मजदूर कार्य कर रहे थे और 150 मीटर खुदाई का कार्य पूरा किया जा चुका था। जिलाधिकारी ने सभी श्रमिकों को मास्क वितरित किए और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के निर्देश के साथ ही कहा कि आस पास की आवश्यकताओं के अनुसार ही नाले का कार्य सम्पन्न किया जाए।