गूगल के लिए काम करने वाली डिनेव इंडिया कंपनी ने दिल्ली एनसीआर स्थित कार्यालय से संबद्ध 46 कर्मचारियों को पैदल कर दिया ये सभी कर्मचारी गूगल नवलेखा के अन्तर्गत प्रकाशकों के लिए कार्य कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय कम्पनी गूगल के लिए काम कर रही डिनेव कम्पनी ने बीती 6 मई को अपने कर्मचारियों में छंटनी करते हुए करीब 46 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जो कोरोना संकट काल में कर्मचारियों पर दोहरी मार की तरह है। पहले से महामारी के डर से उलझे हुए लोगों पर इस तरह की तमाम आफतें बेहद दर्दनाक हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद कंपनियों से यह आग्रह कर चुके हैं कि किसी की नौकरी नहीं जानी चाहिए बावजूद इसके कर्मचारियों की छंटनी बेहद निंदनीय है जिसपर सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
हालांकि डिनेव कर्मचारियों द्वारा कम्पनी को मेल भेजकर निर्धारित नियमानुसार बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से निकालने का विरोध जताते हुए अपनी बहाली की गुहार लगाई गई है लेकिन इस सब से कर्मचारियों को राहत मिलेगी इसमें संशय ही है जबकि सरकार की तरफ से सख्ती कंपनियों को मजबूर कर सकती है।