बरेली- बरेली में कोरोना का एक और मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया वहीं परिवार के सभी सदस्यों को क्वारांटाइन कर प्रशासन कार्यवाही में जुट गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबी गंज थाना क्षेत्र के महेशपुरा निवासी युवक का सैम्पल पॉजिटिव आया है। मरीज़ द्वारा अपना सैंपल प्राइवेट लैब में चैक कराया गया था जिसके विषय में पॉज़िटिव होने की एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने पुष्टि की है।
नया मरीज़ मिलने के बाद अब बरेली में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या चार हो गई है। बरेली के सीबीगंज के ग्राम महेशपुरा में सपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव के निवास के पीछे वाली गली में कोरोना पॉजिटिव जुबेर (35 वर्ष) पुत्र मुशर्रफ बेग ट्रक चालक निकला है। दिनांक 06.05.2020 को प्राइवेट लैब मे जुबेर का सैंपल लिया गया था। जिसमें उसकी आज दिनांक 9.5.2020 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार में जुबेर की पत्नी, 3 साल की बेटी, छोटा भाई व उसकी पत्नी है। पुलिस व मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है तथा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।