मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेशवासियों को रमज़ान की मुबारकबाद पेश की, घरों में रहकर करें इबादत की अपील
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को पवित्र रमज़ान माह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रमज़ान के पवित्र माह में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता और सादगी जैसे मूल्यों को बढ़ावा मिलता है उन्होंने कहा कि इस सब से आपस में परस्पर भाईचारे की भावना मज़बूत होती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है और इसी विरासत और परम्परा को बनाए रखते हुए और कोरोना संक्रमण के चलते सभी मुस्लिम भाई घरों में रहकर ही इबादत करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी किसी भी सूरत में भीड़ या अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित न होने पाए।