वित्तविहीन शिक्षकों को ₹6000 प्रतिमाह दे सरकार: शमशाद मलिक एडवोकेट

 


वित्त विहीन शिक्षकों, कर्मचारियों को 6 हजार रूपए महीना की मदद करे सरकार


सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के मेरठ निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी स्नातक विधान परिषद शमशाद मलिक एडवोकेट ने पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निजी शिक्षकों एवं अन्य वित्तविहीन कर्मचारियों के लिए 6 हजार रूपए प्रतिमाह की मदद करने की अपील की है।



अपने पत्र के माध्यम से शमशाद मलिक एडवोकेट ने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के चलते ऐसे शिक्षक एवं कर्मचारी जो वित्तविहीन रूप से अपनी सेवाएं मान्यता प्राप्त एवं निजी संस्थानों में देते हैं, संकट की इस घड़ी में उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट आन खड़ा हुआ है। ऐसे शिक्षकों के पास कलम के अलावा कोई और ताकत भी नहीं है इसलिए मानवीय संवेदना होगा ध्यान में रखते हुए उक्त निजी शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को ₹6000 प्रति माह की मदद की जाए ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।