....✍️अली अहमद की कलम से
सहारनपुर।
सहारनपुर लॉक डाउन के चलते गरीब लोग भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है ! कहने को तो नगर निगम व शहर की अनेक संस्थाये खाने के पेक्ट व सुखा राशन बाटने के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं ! मगर इन पेक्ट और राशन किट की अधिकतर बंदर बाट ही होती नजर आ रही है ! शहर के एसे गरीब मजदूर जो रोज काम कर अपना व अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं देखने में वह लोग ठीक दिखाई देते मगर लॉक ड़ाउन ने उनकी कमर तोड दी है ! यह लोग किसी से कह भी नहीं सकते और इनकी तरफ कोई मदद का हाथ भी नही बड़ाता एसे मे यह लोग कहा जाये किस से अपना दर्द बया करे कुछ गरीब एसे है जो कह कर मदद मांग लेते हैं मगर उनकी भी पूरी मदद नही हो पाती वार्ड 56 की भी एसी ही दर्द भरी कहानी है यहाँ एक बड़ी संख्या में लोग मजदूर हैं ! इस वार्ड में किसी बडे समाज सेवी या संस्था ने कोई मदद नही की खा स तौर पर मिदा वाली गली मे हां थाना मण्डी पुलिस व यहॉ के निवासीयो ने ही मिल जुल कर गरीब लोगों की मदद की हे !
नगर निगम व अन्य किसी नेता ने यहां पुछना तक़ भी ग्वारा किया ! यदि नगरनिगम समाज सेवी नेता या कोई भी लोगों की मदद करना चाहता है वह वार्ड के मौजज लोगों से मिल कर लिस्ट बनाये और लिस्ट के आधार पर लोगों की मदद करे !
डिस्क्लेमर: उक्त विचार लेखक के अपने है, कलयुग समाज पत्रिका डेस्क द्वारा इसको संपादित नहीं किया गया है।