संभ्रांत व्यक्तियों मस्जिदों के इमामों के साथ थाना जनकपुरी प्रभारी की बैठक

 


थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने धर्मगुरुओं, पार्षदों व मस्जिद के इमामों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की



सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के निर्देशों अनुसार एवं एडीश्नल एसपी मुकेश चन्द्र मिश्र के कुशल निर्देशन में थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही द्वारा थाना परिसर में थाना क्षेत्र की मस्जिदों के इमाम एवं धर्मगुरुओं, पार्षदों की मीटिंग आगामी पर्व रमजान व ईद के संबंध में ली गई, *थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही ने सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में रोकथाम व बचाव के उपाय एवं सुझाव दिए गए, सभी धर्म गुरुओं  व संभ्रांत व्यक्तियों मस्जिदों के इमाम से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के संबंध में चल रहे लॉक डाउन का पालन करने को कहा गया,* थाना प्रभारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध आदमी आपके आसपास दिखाई देता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अपने क्षेत्र में कोरोना से बचने का हर संभव प्रयास करें, उन्होंने मस्जिद कमेटियों के इमामों को हिदायत दी है कि मस्जिद के अंदर प्रशासन के अनुरूप ही कार्य करें और सभी लोगों को समझाए कि घर पर जाकर ही नमाज अदा करें और मस्जिद में ना आए, सभी लोग घरों में रहें लॉक डाउन का पालन करें, कोरोना महामारी से घर मे रहना ही एक मात्र उपचार है, अगर बाहर निकले तो आपके दरवाजे पर कोरोना इंतज़ार कर रहा है, इस लिये कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी प्रकार के शासन द्वारा निर्देशों का पालन करें।