सहारनपुर पुलिस प्रशासन की कुशल कार्यनीति से रुका है कोरोना

 


सहारनपुर प्रशासन की कोशिशों से रुका हुआ कोरोना कहर, आपकी लापरवाही से ला सकता है तबाही
......✍🏼सुभाष कश्यप
सहारनपुर। जनपद में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी. एस. सोढ़ी के प्रयासों से कोरोना का कहर अभी तक केवल उन्हीं क्षेत्रों में रुका हुआ है जहां पहले से ही संदिग्ध मरीजों को क्वारांटाइन कर दिया गया है और क्षेत्र हॉट स्पॉट के रूप में सील किए गए हैं।
भले ही आंकड़ा 127 पर पहुंच गया है लेकिन वास्तविकता यही है कि अगर प्रशासन और पुलिस की लॉक डाउन को लेकर सख्ती न होती तो अभी तक सहारनपुर की स्थिति शायद भयावह हो चुकी होती। 
यहां गौरतलब है कि एक भी संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को प्रशासन द्वारा छोड़ा नहीं गया बल्कि उस क्षेत्र को भी पूर्णत सील कर दिया गया जहां संक्रमण की संभावना हो सकती थी और यही कारण है कि भले ही कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हो लेकिन यह सभी प्रशासन की सजगता के चलते पहले से ही क्वारंटाइन सेंटरों में भेजे हुए लोग हैं। 
यहां तक जनपद वासियों को न केवल गनीमत समझनी होगी बल्कि सहारनपुर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका की सराहना भी करनी चाहिए क्योंकि यदि समय रहते यह तत्परता न दिखाई जाती तो संक्रमित लोग अनजाने में ही अभी तक शायद पूरे जनपद को अपनी चपेट में लेे लेते।
अभी भी समय है अगर जनपदवासियों को अपने आपको इस महामारी के कहर से बचाना है तो अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना होगा क्योंकि प्रशासन और पुलिस की तमाम कवायदों के बावजूद लापरवाही करने में आम जनता कमी नहीं छोड़ रही है।
पुलिस कप्तान खुद हर समय अपने अधीनस्थों के बीच रहकर उन्हें आपकी जान की सुरक्षा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और पुलिस लगातार अपने कप्तान के आदेशों और निर्देशों पर खरी उतर रही है ऐसे में जनता को भी पुलिस प्रशासन द्वारा की जाने वाली लगातार अपीलों को मानकर सिर्फ इतना ही करना है कि वह हर कोई अपने घरों में कैद कर ले। आपकी मात्र इतनी सी सहभागिता देशहित में सर्वोच्च योगदान से कम नहीं होगा।
निवेदन-लॉक डाउन का पालन करें, घरों में रहें-सुरक्षित रहें!!