सहारनपुर पुलिस के वीर योद्धाओं का किया गया पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत

 


पुलिस का किसी ने गुलदस्ता तो किसी ने तालियों से किया स्वागत
 
थाना सदर बाज़ार प्रभारी पंकज पंत के कुशल नेतृत्व में दिन-रात कोरोना से लड़ रही है उनकी पुलिस टीम


थाना प्रभारी द्वारा युद्ध स्तर पर क्षेत्रों का किया जा रहा भृमण


सहारनपुर। वैसे तो जनपद के सभी उच्च अधिकारी, डॉक्टर, पुलिस सफाईकर्मी अन्य सेवक दिन रात कोरोना से लड़ रहें हैं, अपनी जान को जोख़िम में डालकर मानव जीवन की रक्षा की जा रही है, लेकिन जनपद पुलिस का कोरोना लड़ाई में अहम रोल है, लोगों के खानपान से लेकर उनकी जिंदगी को बचाएं रखना पुलिस का एक मकसद बन चुका है, उनकी इसी सेवा भाव से लोग खुद इन वीर योद्धाओं को नतमस्तक कर रहें है, कोई पुष्पवर्षा कर रहा है तो कोई ताली व गुलदस्ते देकर वीर योद्धाओं का हौसला अफ़जाई कर रहा है।



इसी के चलते थाना सदर बाज़ार प्रभारी पंकज पंत के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम थाना क्षेत्र के एक एक आदमी का जिम्मा उठाये हुए है, दिन रात क्षेत्र का भृमण कर लॉक डाउन का पालन कराने के साथ साथ लोगों की जरूरत को पूरा किया जा रहा है, जरूरत मंद लोगों की मदद की जा रही है, आज दिल्ली रोड स्थित राजौरी गार्डन के कालोनीवासियो ने इन सच्चे कर्म योद्धा हसनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एवं स्टाफ का पुष्प वर्षा उत्साहवर्धन करते हुये उन्हें फुलो का गुलदस्ता भेट करके प्रोत्साहीत भी किया, साथ ही सभी पुलिस कर्मीयों को स्वयं कि सुरक्षा हेतू सेनेटाईजर भी भेंट किये, इस दौरान चौकी इंचार्ज सतीश यादव ने सभी को शोसल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित किया एवं घर पर ही बने रहने की हिदायत दी है, किसी भी समस्या आने पर पुलिस प्रशासन की मदद देने का आश्वाशन दिया है, इस दौरान कॉलोनी के अंकित तोमर एवं गौरव चौहान की भूमिका सरहानीय रही।