सदस्य विधान परिषद आशु मलिक ने सहारनपुर में बांटी 600 राशन किट


सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश आशु मलिक ने सहारनपुर में गरीब और जरूरतमंद लोगों को 600 परिवारों में राशन किट बंटवाई।
विधायक आशु मलिक के खास सिपहसालार और वरिष्ठ समाजवादी नेता हाफ़िज़ मोहम्मद उवैस ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के इस दौर में आशु मलिक लगातार बिना किसी भेदभाव के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं जिसमें उनके द्वारा मुरादनगर स्थित उनके आवास से लगातार राशन किट का वितरण किया जा रहा है जबकि उनके द्वारा निजी स्तर पर रोज़ाना हजारों लोगों को भोजन के पैकेट भी वितरित कराए जा रहे हैं।



हाफ़िज़ उवैस, इसरार प्रमुख और कारी सालिम ने बताया कि उनके द्वारा सहारनपुर में लोगों को मदद के लिए लिस्ट बनाकर विधायक आशु मलिक को सौंपी गई थी जिसके चलते उन्होंने यहां 600 परिवारों के लिए राशन किट भिजवाई जिनका वितरण देवबंद,  नानोता, अंबेहटा पीर, खेड़ा अफगान, नौगांवा, तहसील बेहट, शेखपुरा, रसूलपुर, हसनपुर, मल्हीपुर, हबीबगढ तथा सहारनपुर नगर में चिन्हित जरूरतमंद लोगों को किया गया।
हाफ़िज़ उवैस ने बताया कि आज 26 अप्रैल को वितरण संपन्न हो गया जबकि आशु मलिक जी द्वारा जल्द ही दूसरी गाड़ी राहत सामग्री की भेजी जाएगी क्योंकि अभी काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें राशन की जरूरत है।



उन्होंने कहा कि आशु मलिक कौम के एक वरिष्ठ और आला खिदमतगार व्यक्ति हैं जो हर कदम पर जरूरतमंद लोगों के लिए खड़े नजर आते हैं विकास कार्य, पीने के पानी की उपलब्धता, गरीब बेटे बेटियों की शादी या फिर अन्य मदद हर जगह आशु मलिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
हाफ़िज़ उवैस ने कहा कि सहारनपुर की आवाम की तरफ से हम माननीय आशु मलिक सदस्य विधान परिषद का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
राहत सामग्री वितरित कराने में उस्मान मुखिया, सिकंदर गाड़ा, असद जमाल, शहज़ाद मलिक नानोता, नईम एडवोकेट, हाजी जाहिद, कुर्बान मलिक, ज़हीर अंसारी, इसरार प्रमुख, ज़ीशान मलिक, शराफत सलमानी, सलीम मंसूरी, इसरार चौधरी, गुल्लू मलिक, मेहताब दूधली, नौशाद, अफजाल कुरैशी, हाफ़िज़ मुहम्मद अहमद, जिकरिया मलिक, शाहनवाज़ मंसूरी, रिजवान कैमरामैन, ज़ुबैर आलम, शोएब मलिक, शाहजेब, आरिफ अंसारी, असलम चौधरी, उजैर अजमत, लियाकत, हाजी गुलशेर, डॉ. मुन्तजिर मलिक आदि का सहयोग रहा।