— मेयर व नगरायुक्त ने जताया आभार
सहारनपुर। स्वयं सेवी संस्थाएं वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए तरह तरह से प्रशासन और समाज के लोगों को सहयोग कर रही है। मंगलवार को रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक ने 100 पीपीई किट नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए नगर निगम को भेंट की है।
डीएम, नगरायुक्त व मेयर को पीपीई किट सौंपते रोटरी क्लब क्लासिक के पदाधिकारी
रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक के पदाधिकारी रो. जोधाबीर सिंह, रो. संजय मिढा और रो. मुकेश मेहता आदि नगर निगम पहुंचे और मेयर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह तथा नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए 100 पीपीई किट भेंट की। इससे पूर्व भी रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक नगर निगम को मास्क, सैनेटाईजर और दवाएं भेंट कर चुका है। क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक प्रशासन और नगर निगम के साथ मजबूती से खड़ा है। जिलाधिकारी ने रोटरी क्लब के उक्त पदाधिकारियों से पीपीई किट के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और अपने कुछ सुझाव दिए। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए सभी स्वयं सेवी संस्थाओं से निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील की है।