थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही लॉक डाउन को लेकर सतर्क!लॉक डाउन का पालन कराने के लिये क्षेत्र के सभी मस्जिदों के इमामों, धर्मगुरुओं व प्रधानों, पार्षदों से कर रहें जनसम्पर्क
सहारनपुर। लॉक डाउन नियमों का पालन कराने के लिए एडीश्नल एसपी मुकेश चन्द्र मिश्र एवं थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में टीपी नगर चौकी इंचार्ज बीनू सिंह ने आगामी पर्व रमजान व ईद को लेकर टीपी नगर चौकी परिसर में थाना क्षेत्र की मस्जिदों के इमामों एवं धर्मगुरुओं व प्रधानों, पार्षदों के साथ बैठक की, इस बैठक में एडीश्नल एसपी मुकेश चन्द्र मिश्र ने कहां रमजान में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं और रोजे के दौरान आप लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग घर पर ही शहरी व रोजा इफ्तार करें और खासकर नमाज भी घर पर ही पढ़े।
मस्जिदों में किसी भी प्रकार की भीड इकट्ठा न करें और ना ही कस्बे मोहल्लों व गांव में किसी भी तरह का कोई ऐसा प्रोग्राम करें जिससे लोग एक जगह इकट्ठा हो, अगर कोई लाक डाउन उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने कहा अपने जिले की स्थिति अभी तक ठीक थी लेकिन बुधवार को जिले में 26 नए केस मिलने से अब यह संख्या 114 हो गयी है, हम सब लोगों को फ़र्ज़ है कि एक साथ होकर इस महामारी से लड़ना होगा और किसी भी व्यक्ति को घर से बहार नहीं निकलने देना है, उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि आप लोगों के जो भी धार्मिक कार्य हो वह सब अपने अपने घरों पर ही करे, लोगों घरों में रहने के लिये जागरूक करें, इस दौरान बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया और लोगों से न्यूनतम दूरी बनाकर लोगों को बैठने को कहा गया।
बैठक में एडीश्नल एसपी मुकेश चन्द्र मिश्र, थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही, चौकी इंचार्ज बीनू सिंह व पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्र के सभी मस्जिदों के इमाम, धर्मगुरु, पार्षद एवं ग्राम प्रधान परवेज़ आलम, ग्राम प्रधान मोहम्मद जब्बार सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें।