राशन डीलर नहीं दे रहा अंत्योदय कार्ड धारक वृद्धा महिला का राशन

 


👉🏼गत दो माह से बहाने बनाकर हड़प कर रहा राशन


👉🏼मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाने की चेतावनी के बावजूद जारी है गड़बड़ी


👉🏼तहसील बेहट के गांव बिजोपुरा का मामला


सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके नेतृत्व में पूरा शासन और प्रशासन वर्तमान के COVID 19 आपदा के समय में कहीं कोई लापरवाही नहीं छोड़ना चाहते, और मुख्यमंत्री को प्रदेश की समस्त जनता की कितनी परवाह है उसका अंदाज़ा इस आदेश से लगाया जा सकता है कि राशन वितरण में गरीबों मजदूरों को निशुल्क राशन वितरण किया गया और इसी माह में दोबारा 5 किलोग्राम चावल प्रत्येक यूनिट के हिसाब से निशुल्क वितरण किया जा रहा है।



लेकिन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सख्त आदेशों के बावजूद कुछ राशन डीलरो द्वारा लगातार गड़बड़ियों की शिकायते मिल रही हैं। ऐसा ही एक मामला 
तहसील बेहट के गांव बीजोपुरा का है जहां राशन डीलर इसरार द्वारा एक अंत्योदय कार्ड धारक  वृद्धा को उसका हक नहीं दिया जा रहा है।
वृद्धा के नाती फरहत ने बताया कि मार्च माह में राशन नहीं दिया था और अब अप्रैल में भी राशन नहीं दिया गया आज भी जब वृद्धा राशन देने के लिए पहुंची तब भी उसको हर बार की तरह बहाने बनाकर घर भेज दिया।
ऐसे में सवाल उठता है कि एक अंत्योदय कार्ड धारक गरीब वृद्धा के साथ भी शासन प्रशासन की सख्ती के बाद ऐसा किया जा सकता है तब आम दिनों में आम आदमी के साथ राशन डीलर का व्यवहार कैसा रहता होगा।


पीड़िता का संपर्क नंबर :+91 6398 235 303