मेयर व नगरायुक्त ने किया गौशाला का निरीक्षण

 


सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने गुरूवार को नवादा रोड स्थित नगर निगम की मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया और वहां मौजूद 140 गायों के स्वास्थ्य और चारा आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। 



मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह गुरुवार की दोपहर  निगम की कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे और एक — एक गाय के संबंध में गौशाला के कर्मचारियों से जानकारी ली। चार दिन पहले एक बछिया को जन्म देने वाली रुकमणी गाय और उसकी बछिया के बारे में भी मेयर व नगरायुक्त ने जानकारी ली। उन्होंने अन्य गायों के स्वास्थ्य, उनकी बीमारी, उनके उपचार और उनके चारे व भूसे की व्यवस्था के संबंध में कर्मचारियों से  विचार विमर्श करते हुए कम से कम छह माह के हरे चारे और एक हजार कुंतल भूसा खरीद के निर्देश दिए। 
नगरायुक्त ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को सुझाव दिया कि नगर निगम की जो भूमि खाली पड़ी है, उसमें गौशाला के लिए चारा उगवाने की व्यवस्था की जाए। गौशाला प्रभारी ने बताया कि गौशाला में 700 कुंतल भूसा रखने की क्षमता है, जबकि पूरे वर्ष में आवश्यकता इससे दो गुणा भूसे की होती है। इस पर नगरायुक्त ने भूसा रखने के लिए 500 कुंतल क्षमता के कृत्रिम कूप खरीदने के भी निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. ए के त्रिपाठी, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, गौशाला का काम देख रहे उपेंद्र व रामशरण के सुझाव पर मेयर व नगरायुक्त ने एक बड़े प्रेशर पाइप की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि गायों के नीचे के फर्श की धुलाई के साथ साथ गायों के खुर व पैर आदि भी ठीक से साफ किए जा सकें। 
गौशाला कर्मचारियों ने मेयर व नगरायुक्त को बताया कि वर्तमान में गौशाला में 140 गाय हैं, जिनमें से केवल तीन गाय ही दूध देती है।  नगरायुक्त ने निर्देश दिए कि उनकी बिना अनुमति के कोई भी गाय किसी भी व्यक्ति की सुपुर्दगी में न दी जाए। उन्होंने गौशाला के लिए कुछ ऐसे सेवकों की तलाश करने के भी निर्देश दिए जो रात दिन वहां रहकर गायों की सेवा कर सकें।