मंडी पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में अवव्वल, मुर्गा बनाने की कार्यवाही का हो रहा असर

 


अन्य थानों की पुलिस को अपने क्षेत्र में यमराज घूमाने के बजाय दिखानी चाहिये सख़्ती....


वीडियो में सुने मंडी पुलिस की कार्यवाही को देखकर एक महिला अपनी छत से क्या बोली...


ऐसी बेइज्जती से अच्छा घरों में रहना सही।।।।


....✍️सुभाष कश्यप
सहारनपुर। लॉक डाउन का उलंघन करने वाले लोगो को थाना मंडी पुलिस लगातार सबक सिखा रही है, लॉक डाउन को लेकर मंडी पुलिस इतनी गम्भीर है कि अनाप सनाप लगने वाले आरोप भी उनके लिये कोई मायने नही रखते है, बस जिद है तो लोगों को घरों में कैद करने की, कोरोना से क्षेत्र के लोगों को बचाने की, पुलिस की इस जिद ने मुर्गा बनने के ख़ोप से लोगो ने घरों में रहना सिख लिया है, यहां बाहर घूमते लोगों को तरहः तरहः की उठक बैठक लगवाकर व मुर्गा बनाकर सबक सिखाया जा रहा है, थाना मंडी प्रभारी आदेश त्यागी ने पुलिस टीम के साथ आज क्षेत्र में किसी से उठक-बैठक तो किसी से लगवाई मेंढक की कूद, सभी से कान पकड़वा कराई तौबा, दुबारा लॉकडाउन न तोड़ने का किया सभी ने वादा।



इस दौरान तोता चौक पर मंडी पुलिस घर से बाहर निकले लोगों को सबक सिखा रही थी तभी उसी गली में एक युवक द्वारा वीडियो बनाई गई और वायरल हो रही हैं, वायरल वीडियो में ख़ोप साफ नजर आ रहा है वीडियो में एक महिला बोल रही है कि ऐसी बेइज्जती से अच्छा है कि घरों में रहें, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंडी पुलिस द्वारा चुना गया सजा का रास्ता कितना कारगार साबित हो रहा है।



अगर जनपद पुलिस सभी लोगो को गली मोहल्लों में ऐसे ही मेढ़क व मुर्गे बनाये तो शायद शर्म से झुककर लोग घरों से बाहर निकलना बंद कर दे, उक्त शर्मिंदगी से समाज के दुश्मनों में भी ख़ोफ बने, मंडी पुलिस की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है पुलिस लगातार लोगो से घरों में रहने की अपील करती नजर आ रही है और पुलिस द्वारा ऐसे समाज के दुश्मनों को अच्छा सबक भी सिखाया जा रहा है।