महामारी के दौर में जनता की सेवा में लगे हैं नौजवान व्यवसायी

लगातार खाना वितरण कर रहे रॉयल प्रॉपर्टी और रॉयल चिकन सेंटर के मालिक मोहित बंसल और रियाज़ अहमद


👉🏼कोई भूखा न रहे यही कोशिश है : मोहित बंसल


👉🏼जहां तक कोशिश हो सकती है मानवता के लिए जारी: रियाज़ अहमद


सहारनपुर। 



लॉक डाउन में दैनिक दिहाड़ी मजदूर लोगों के लिए भूख से बचे रहना भी एक चुनौती बन गया है। बाहर निकले तो कोरोना और अन्दर रहे तो भूख। ऐसे समय में सहारनपुर में समृद्ध लोग लगातार बिना किसी भेदभाव के भूखे एवं जरूरतमंद लोगों तक खाना एवं राशन पहुंचा रहे हैं।
इसी कड़ी में समाजसेवी एवं व्यवसायी मोहित बंसल एवं रियाज़ अहमद की जोड़ी भी रोज़ाना खाना बनवाकर पहुंचा रहे हैं। 25 मार्च से लगातार लोगों तक खाना बनवाकर पहुंचाने का कार्य जारी है, इस काम में लगातार लईक अहमद भी उनका हाथ बंटा रहे हैं। पूछने पर रियाज़ अहमद ने बताया कि लॉक डाउन रहने तक लगातार यह जारी रखा जाएगा। वहीं मोहित बंसल ने कहा कि जहां तक हम लोगों की पहुंच और हिम्मत है वहां तक कोई भूखा नहीं रहना चाहिए आज पूरे विश्व में एक आपदा से लड़ाई जारी है जिसमें हमारे देश के और मानवता के प्रति हम अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं।