नानौता/सहारनपुर। कोरोना महामारी के चलते मोबाइल की एक छोटी सी दुकान करने वाले विपुल गर्ग अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने पैसे से कर रहें हैं गरीब मजबूर लोगों की मदद।
हमारे स्थानीय संवाददाता अश्विनी धीमान के अनुसार गरीब और ज़रूरत वाले लोगों की मदद के लिए हैसियत वाले लोग मदद तो कर रहे हैं लेकिन वह काफी नहीं है यहां तक कि पुलिस भी भूखे और गरीबों के लिए सराहनीय प्रयास कर रही है बावजूद इसके कोई भूखा न रहे इसी जज्बे के साथ कस्बा ननौता के छोटे से नौजवान व्यापारी विपुल गर्ग अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं जिसमें उनके द्वारा खाने पीने का सामान और राशन की व्यवस्था की गई है।
ज्यादा लोगो तक सहायता पहुचाने के लिए विपुल गर्ग ने फेसबुक और व्हाट्सएप द्वारा अपने फोन नंबर जारी किए और अपने जानकारों की मदद ली। अपने आसपास के गाँव से जब भी किसी व्यक्ति द्वारा भोजन के लिए फोन आता है तो अपनी मोटरसाइकिल पर राशन लेकर सहायता करने पहुँच जाते हैं। विपुल गर्ग ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल इतना है इस महामारी और लोकडाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसलिए एक छोटा सा प्रयास कर रहें हैं। अपने दोस्तों की मदद से अब तक सैकड़ो लोगों को भोजन, फल बाँट चुकें है। विपुल गर्ग के साथ संग्राम, प्रमोद, सागर पाल पूरी मेहनत कर रहे है और उन्होंने बताया कि जब तक हो सकेगा वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार जितनी हो सकेगी उतनी सहायता करने का प्रयास करते रहेंगे ऐसी मुसीबत की घड़ी में हम किसी भी जरूरमंद के साथ हर समय तैयार है।
क्षेत्र वासी भी विपुल गर्ग और उनके साथी नौजवान लड़कों के इस जज्बे की सराहना कर रहे हैं।