माहीपुरा में मिला कोरोना का पॉजिटिव मरीज, पूरा मोहल्ला हुआ सील

 


सहारनपुर। इस वक्त जनपद से कोरोना से जुड़ी बड़ी खबर है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव माहीपुरा में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है,  जिसके बाद माहीपुरा गांव के उस पूरे मौहल्ले को सील कर दिया गया है, जबकि पूरे गांव में बेरगेडिग की गयी है।
बताया जा रहा है कि कोरोना पीड़ित युवक पंजाब में रहता था और हाल में ही वो पंजाब से लौटा था, जैसे ही युवक में कोरोना की पुष्टि हुई वैसे ही गांव में हड़कंप मच गया,* युवक में कोरोना की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने पूरे मौहल्ले को सील करने का आदेश दिया है, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी व एसएसपी ने लाॅक डाउन के दृष्टिगत आशा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, कोर्ट रोड, घंटाघर, ढोली खाल आदि स्थानों का भ्रमण कर सर्व सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है,
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक के परिजन को आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उसकी भी जांच हो रही है, साथ ही जिला प्रशासन ये लिस्ट तैयार कर रही है कि युवक किसके किसके संपर्क में आया था, बताया जा रहा है कि 15 से 16लोगों को मौहल्ले से लेजाकर कवरेन्टीन किया गया, सूत्रों की माने तो युवक ने आने के बाद कयी मस्जिदों में नमाज पढ़ी है, जिसमें कुतुबशेर क्षेत्र गांधी पार्क वाली मस्जिद भी बताई जा रही है, वही मौहल्ले स जानकारी मिली है कि उक्त युवक ने माहीपुरा चौक पर सब्जी भी बेची है, जिसकों लेकर शासन प्रशासन ठोस कदम उठा रहें है, जबकि एसएसपी से पूछने पर सब्जी बेचने की ऐसी जानकारी से उन्होंने मना किया है कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई बात नही आई है, फ़िलाल पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है कोई अंदर ना जाएगा ना अंदर से कोई बाहर आएगा, पूरे मौहल्ले को लगातार सेनेडाइज किया जा रहा है, पूरे मोहल्ले में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। मौके पर पुलिस तैनात है। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी दिनेश कुमार पी., सीएमओ बीएस सोढ़ी, एसडीएम सदर अनिल कुमार, एडिशनल एसपी मुकेश चन्द्र मिश्रा, थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही सहित भारी मात्रा में फ़ोर्स मौजूद रहा।