लॉकडाउन का करें पालन, जरुरत पड़ने पर पुलिस करेगी आपकीं मददः एडीश्नल एसपी

 


सहारनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन करना बहुत जरुरी है, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग इसके लिए संजीवनी साबित हो रही है, ऐसे में अगर जनपद के सभी लोग यह सुनिश्चित कर लें कि हर हाल में इस महामारी को भगाना है और लॉकडाउन का पालन करना है तो निश्चित ही कोरोना को हराया जा सकता है। 



आजदेर शाम यह बात एडीश्नल एसपी मुकेश चन्द्र मिश्र ने क्षेत्र में भृमण के दौरान कही, उन्होंने थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही के साथ थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट इलाकों व क्वारन्टीन सेंट्रो का भृमण किया है,* एडीश्नल एसपी ने आशा मॉर्डन क्वारन्टीन सेंटर में पहुँचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, साथ ही रोज़ा इफ्तारी के लिये जरूरी सामना भी उपलब्ध कराया, यहां मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने एडीश्नल एसपी व थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही का आभार व्यक्त किया, यहां क्वारन्टीन सेंटर पर रोजेदारों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, इसके बाद एडीश्नल एसपी मुकेश चन्द्र मिश्र ने हॉटस्पॉट इलाक़े माहीपुरा, अमरदीप कॉलोनी के सील किये गये मोहल्लों की अच्छी तरह से चैकिंग की, जनता रोड़ पर फ्लैगमार्च के दौरान यहां सील किये गए पॉइंट पँर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।


एडीश्नल एसपी ने कहा कि धर्म, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर हम सबको मानव जाति को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना है, उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान परिस्थितियां अनुकूल ना होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की है, उन्होंने कहाँ की पुलिस आपकीं जरूरत में हर सम्भव मदद करेंगी। इस दौरान टीपी नगर चौकी प्रभारी बीनू सिंह, राकेश कैमिकल चौकी प्रभारी अनीस अहमद सहित समस्त पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा।
......✍️सुभाष कश्यप!!