लॉक डाउन नियमों का पालन करने वाले राष्ट्र प्रहरी: मेयर संजीव वालिया

 


मौजूदा दौर राष्ट्र भक्ति दिखाने का उत्तम समय: नगरायुक्त


सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया ने कहा है जिस तरह सीमा पर जवान मुस्तैदी से तैनात रहकर राष्ट्र की सुरक्षा में लगे है उसी तरह देश के हर नागरिक को लॉक डाउन के नियमों का पालन कर कोरोना जैसी महामारी को रोकने में अपना अमूल्य योगदान देना है। उन्होंने कहा कि जो लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने को घरों में कैद किये हुए है वह भी किसी राष्ट्र प्रहरी से कम नहीं है। जबकि नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉक डाउन तफरी के लिए नहीं बल्कि अपना और अपने परिवार का जीवन बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर किसी भी व्यक्ति के लिए लॉक डाउन नियमों का पालन कर राष्ट्र भक्ति दिखाने का सबसे उत्तम समय है।



मेयर व नगरायुक्त यहां जनमंच स्थित नगर निगम द्वारा स्थापित भोजन वितरण केंद्र पर मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। नगरायुक्त ने कहा कि यह सहारनपुर का सौभाग्य है कि सहारनपुर अभी अनहोनी से बचा हुआ है लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि लोग अपनी गलियों में या घरों के बाहर जमावड़ा करने लगे, या गलियों में बच्चों को खेलने के लिए खुला छोड़ दे। उन्होंने कहा कि अब पहले से ज्यादा सर्तकता की आवश्यकता है। देखने में आ रहा है कि लोग इसे गंभीरता से न लेकर अपने व अपने परिवार की जिन्दगी से ही नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने और लॉक डाउन नियमों का पालन करने के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा जारी मानकों का पालन करने की अपील की।


नगर निगम द्वारा गरीबों और असहायों के लिए की जा रही भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए नगरायुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रभुजी की रसोई के अलावा शहर में अनेक कम्युनिटी कैंटीन शुरु करायी गयी है, जहां से भोजन तैयार कराकर निगम द्वारा अपने पार्षदों व कर्मचारियों के माध्यम से गरीबों व असहायों को वितरित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हकीकत नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में भी एसडीए के सहयोग से एक कम्युनिटी कैंटीन शुरु करायी गयी है जहां हर रोज करीब ढ़ाई हजार पैकेट भोजन तैयार कराये जा रहे हैं। सोमवार को करीब छह हजार पैकेट निगम द्वारा पार्षदों के सहयोग से अपने कर्मचारियों द्वारा शहर में वितरित कराये गए थे और लगभग इतने ही आज भी वितरित कराये गए हैं।


मेयर संजीव वालिया ने गरीबों व असहायों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों से आगे आने का आह्वान करते हुए बताया कि प्रभुजी की रसोई व हकीकत नगर की कम्युनिटी कैंटीन के अलावा राधा स्वामी सत्संग व्यास, शिवधाम, गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा, गुरुद्वारा ज्वाला नगर, कृपाल आश्रम, सीनियर सिटीजन वैल्फेयर एसोसियेशन, आईआईए, हौजरी एसोसियेशन, सहारनपुर क्लब के सदस्यों हेमंत जोशी व सीए मुकेश अग्रवाल आदि, उद्यमी मुकुन्द मनोहर गोयल,अंकित जैन,संदीप मित्तल, मनीष शर्मा व अतुल आहूजा आदि द्वारा नगर निगम को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने सभी दानदाताओं का आभार जताते हुए और अधिक मात्रा में भोजन पैकेट या दाल-चावल आदि के रुप में राशन उपलब्ध कराने की अपील की।


भोजन पैकेट के लिए इस नंबर पर करें फोन


नगरायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को भोजन के पैकेट की आवश्यकता है वे नगर निगम शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर 8477008027 पर फोन कर सकते हैं, ताकि उन्हें भोजन का पैकेट भेजा जा सके।  


भोजन दान देने के लिए इस नंबर पर करें फोन


नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र िसंह ने बताया कि जो लोग आटा-दाल-चावल आदि सूखे राशन व भोजन पैकेट के रुप में मदद देना चाहते है ,वे अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 8477008010 पर संपर्क कर सकते है।


 


डिस्क्लेमर: यह खबर कलयुग समाज डेस्क द्वारा संपादित नहीं की गई है बल्कि यह सोर्स फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।