👉बरेली में डाउन में राहत मिलने के बाद सड़क पर लंबे से चली आ रही खामोशी टूट गई तो वहीं सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारी पहुंचे
बरेली। लॉक डाउन में आज से कुछ राहत दी गई है। सरकारी कार्यालयों और फैक्ट्री शुरू करने की शर्तों के साथ इजाजत दे दी गई है। लॉक डाउन में राहत मिलने के बाद सड़क पर लंबे से चली आ रही खामोशी टूट गई तो वहीं सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान पुलिस भी मुस्तैद नजर आई और सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराती नजर आई। लॉक डाउन में बेवजह बाहर निकलने वालों और बगैर मास्क के घरों से बाहर आने वालों पर कार्रवाई भी की गई।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
लॉक डाउन में राहत मिलने के बाद सोमवार को सरकारी कार्यालय खुले। सरकारी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कर्मचारी काम कर रहे हैं। कई जगहों पर दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है और ग्राहकों के बैठने के लिए कुर्सी की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आज से किसानों की सहूलियत के लिए बीज और कीटनाशक दवाइयों की भी दुकान खुल गईं।
पुलिस रही सख्त
बरेली पुलिस ने लॉक डाउन का पालन नही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। पुलिस ने बरेली के अलग अलग थानों में मास्क नही पहनने वाले एक दर्जन लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा पुलिस प्रसाशन ने करीब दर्जन भर से ज्यादा मोटरसाइकिल पंचर कर दी और आधा दर्जन कारों को भी पंचर कर दिया गया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने लोगों से अपील की है कि वो बेवजह सड़कों पर न निकले बहुत जरूरी कार्य हो तो ही घरों से बाहर आए और घर से बाहर निकलते समय मास्क या कपड़े से चेहरे को जरूर कवर करें। लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा और जो भी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना फ्री हुआ जिला बरेली
बरेली कोरोना मुक्त है और इसके पीछे पुलिस, प्रसाशन, डॉक्टर, सफाईकर्मी समेत तमाम उन लोगो की कड़ी मेहनत है जो इस संकटकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रहे हैं। जिले में एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना से संक्रमित हुए थे इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।