कोरोना वायरस के चलते मीटिंग थाना मंडी क्षेत्र में बैठक संपन्न


सहारनपुर। आज थाना मंडी क्षेत्र के स्थित मैसूर पैलेस मैं क्षेत्रीय पार्षदों वह जिम्मेदार व्यक्तियों को बुलाकर थाना मंडी प्रभारी आदेश त्यागी वह निर्यात निगम चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने एक मीटिंग ली जिसमें सारे पार्षदों को हिदायत दी कि आप अपने अपने क्षेत्र में कंट्रोल करें किसी भी व्यक्ति को बेवजह घर से बाहर ना निकलने दे पुलिस के साथ साथ आपकी भी जिम्मेदारी बनती है आप भी अपनी जिम्मेदारी को  निभाएं।



वही हर पार्षद  वह क्षेत्रवासियों की समस्या भी सुनी गई जिसमें क्षेत्रवासियों ने थाना प्रभारी के सामने अपनी कुछ समस्याएं भी रखी जिसके लिए थाना प्रभारी ने समस्या का जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया थाना प्रभारी आदेश त्यागी जी ने बोलते हुए कहा कि मैं कड़वा जरूर बोलता हूं लेकिन मैं आप लोगों की भलाई के लिए ही कड़वा बोलता हूं अगर मेरे द्वारा क्षेत्रों में  इतनी  ज्यादा सखती ना की जाति तो ना जाने कितनी लाशों के ढेर मेरे क्षेत्र में नजर आते जो सही व्यक्ति है मैं उसकी हर बात मानने के लिए तैयार हूं गलत व्यक्ति कि मैं बात कभी नहीं मानता जिसकी मिसाल आपके सामने है मैंने अपने थाने से जिस भी व्यक्ति को छोड़ा उसको कसम दिलाकर छोड़ा गया  मैं अपनी ईमानदारी के बल पर हर जगह डट कर बात करता हूं आपके क्षेत्रों में मेरा मीटिंग करने का तात्पर्य है आपको इस बीमारी से बचाना  मैं आपका दुश्मन नहीं हूं मैं तो वक्त आने पर आपके ऊपर अपनी जान देने के लिए भी तैयार हूं मगर मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि आप अपने घर के अंदर ही रहे घर के बाहर ना निकले यदि राशन की आवश्यकता है तो 112 पर सूचना दें या मेरे थाने के  सीयूजी नंबर पर मुझे फोन  करें  मैं आपके घर खुद राशन पहुंचाने की व्यवस्था करा दूंगा जब की सब्जी दो-चार दिन फल व  बैकरी का समान भी इकट्ठा लिया जा सकता है सिर्फ दूध ही रोज लिया जाता है इस मीटिंग में क्षेत्र के जिम्मेदार व्यक्ति भी शामिल रहे