कोरोना पॉज़िटिव युवक की पत्नी का हंगामा, टूटी चूड़ियां मचा हड़कंप


बरेली। कोरोना पॉज़िटिव युवक की पत्नी द्वारा हंगामे के दौरान चूड़ियां टूट कर खून बह जाने से स्टाफ में हड़कंप मच गया तथा आनन फानन में सनेटाइज करने की कार्यवाही सहित अन्य उपाय किए गए।



प्राप्त जानकारी के अनुसार हजियापुर में मिले कोरोना पॉजि‍टिव युवक की पत्‍नी ने सीएमओ कार्यालय सहित डीएम आवास पर जमकर हंगामा किया। सीएमओ कार्यालय पहुंची पीड‍ित की पत्‍नी महिला सीएमओ के सामने गिर पड़ी। जिससे उसकी चूड़िया टूट गई। जिसके बाद से वहां भी हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।


दरअसल हज‍ियापुर में रहने वाले 35 वर्षीय एक युवक को रविवार को सांस फूलने की शिकायत पर एसआरएमएस में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद फ्लू कॉर्नर में युवक का सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजि‍टिव आई है।



प्रशासन ने क्षेत्र को हॉटस्पाट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सभी जगह सैनिटेशन कराया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस कोरोना पॉजि‍टिव केस की हिस्ट्री खंगालने में जुटी है। डीएम ने महिला के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को क्‍वारंटाइन कराने की बात कहीं है।