कोरोना फाइटर्स की भूमिका में सिविल डिफेंस वार्डन, बिगड़ा मौसम भी नहीं डिगा पा रहा जज़्बा


सहारनपुर। कोरोना महामारी कोविड19 के इस आपदा काल में जहां एक और पुलिस प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी का बखूबी एवं सराहनीय अंजाम दे रहा है वहीं पुलिस प्रशासन के साथ अभिन्न सहयोगी के रूप में सिविल डिफेंस भी अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोना फाइटर्स की भूमिका निभा रहा है।



 दिनांक 26/04/2020 को थाना जनकपुरी कोविड ड्यूटी अपडेट इस प्रकार रहा। थाना जनकपुरी क्षेत्र के सभी प्वांट पर वार्डन बिना मौसम की परवाह किये बारिश में भी कोरोना योद्धा बनकर मुस्तेदी से डटे रहे।  रोज़ की तरह अस्पताल चोक पर दीपक सिंह, दीपक भार्गव ओर विजय बत्रा अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे थे। देहरादून चोक पर बारिश की बूंदों में भीगते ड्यूटी करते अबरार व ऋषभ को देखा वही माहीपुरा चोक पर गौरव अरोड़ा व विशाल जयवाल व अमरदीप कालोनी  प्वांट पर सहीराम के साथ संतोष , अरविंद, निमेष, विकास भी मुस्तेद मिले वही मंडी समिति रोड चौकी निर्यात निगम पीर वाली गली के मेंन रोड पर पोस्ट 7 के वार्डन बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आए जिसमे शहज़ाद फसीउज़्मा पोस्ट वार्डन, मौ शहज़ाद डीपोवा, सेक्टर वा. शाहनवाज़,  मुराद अली, मौ शादाब, नदीम सिद्दीकी, मौ.  अनवर, दिलबहार, दानिश, मुंतशिर उपस्थित रहे।



सिविल डिफेंस के स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन मोहम्मद युनूस ने अपनी टीम का हौंसला बढ़ाया तथा जानकारी दी कि आज कई जगह एस ओ जनकपुरी ने ड्यूटी समय 15 मिनट बढ़ाने को बोला है। जिसपर अमरदीप कालोनी  पर कल से ड्यूटी सुबह 6.30 से 10 बजे तक रहेगी व अन्य प्वाइंट पर सुबह 6.30 से 9.30 तक ही रहेगी, जहां वार्डन देर से आकर जल्दी जाते है वो अपना समय सही कर ले। कम से कम 9.30 तक रहे। आज शारदा नगर पुल के नीचे लगने वाली सब्ज़ी मंडी जाना हुआ वहा हमारे सीनियर वार्डन डॉ0 राजवीर सिंह वर्मा जी व वीर सेन जैन जी अपनी पूरी टीम के साथ डेट हुए है। इसी के साथ गोल कोठी चोक व  चिलकाना चुंगी तिराहे पर भी हमारे पोस्ट 3 से पोस्ट वार्डन मनोज जैन जी व उनके वार्डन साथी  सुशील काम्बोज, नीरज जैन, विपिन जैन, मोहसिन, समीम, अनुज जैन, सत्यम जो कि शुरू से सब्जी मंडी में भी डयूटी दे रहे थे मुस्तेदी से डटे हुए है।



स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन मोहम्मद युनूस ने कहा कि  प्रत्येक दिन मेरे साथ सभी प्वाइंट पर राउंड लेने व माइक से लोगो को जागरूक करने में स्टाफ आफिसर टू 7 प्रभागीय वार्डन अशोक कुमार सैनी जी व आई सी ओ दीपक राय जी का मेरी व पूरी टीम की ओर से आभार जो इतना समय अपनी ज़िम्मेदार समझाते हुए देते है।