....✍️सुभाष कश्यप
सहारनपुर।
सहारनपुर का प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम/नगर निकाय अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मिलकर अपने जनपद की जनता को कोरोना महामारी COVID 19 से बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं जिसका नतीजा अभी तक यह रहा है कि जहां एक ओर यहां 166 पॉज़िटिव केस तो सामने आए लेकिन इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद यह अभी तक विस्फोटक स्थिति में नहीं पहुंचा है और उम्मीद अब यही की जा रही है कि अब स्थिति सहारनपुर में पूर्ण रूप से जल्द ही नियंत्रित होकर कोरोना मुक्त हो जाएगा।
यह सब कुछ संभव हुआ है जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु और सीएमओ डॉ. बी. एस. सोढ़ी की कोरोना के खिलाफ ऐलान ए जंग से और जंग भी ऐसी जिसमे न तो थकना है और न ही रुकना है।* अपने उच्चाधिकारियों के सख्त दिशा निर्देशों और कोरोना को हराने की ज़िद के सामने तीनों विभागों के कर्मचारियों द्वारा कोरोना से जंग को स्वीकार करते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है।
हालांकि अभी सहारनपुर की कुल 3155 सैंपल में से 963 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है लेकिन जिस तरह जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के साथ कदम से कदम मिलाकर सीएमओ डॉ बी एस सोढ़ी काम कर रहे हैं उससे अब यह उम्मीद प्रबल हो गई है कि सहारनपुर जनपद जल्द ही कोरोना पर विजयश्री प्राप्त कर लेगा।
इस लिये हमारी आप सभी से अपील है कि उच्च अधिकारियों एवं डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मचारी व पत्रकारों के सम्मान में लॉक डाउन का पूरी निष्ठा के साथ पालन करें, अपनें घरों में रहें, घर में रहकर 20 सेकेंड तक अपने हाथ धोए, आस पास रहने वाले गलत लोगों व बाहर से आने वाले चोरी छिपे रहने वाले लोगों की जागरूक होकर स्थानीय पुलिस को सूचना दें, अपना व अपने परिवार का ख्याल रखें, स्वस्थ रहें, जागरूक रहें।