पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय
सहारनपुर।
जैसे तरह से 16 दिन गुज़र गए हैं ऐसे ही अगले 14 अप्रैल तक का वक्त गुज़र जाएगा। भले ही इसमें तकलीफ है लेकिन यह तकलीफ आने वाले खतरनाक मंज़र से बचायेगी।
उक्त विचार यूनाइटेड प्रेस क्लब की टेलीफोनिक वार्ता में अध्यक्ष अहमद रजा ने व्यक्त किए। उन्होंने क्लब के अन्य सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि महामारी भारत में पैर पसारने की कोशिश कर रही है लेकिन आज पूरा मुल्क एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है और अपने आप को घर में महफूज़ रखने के अलावा कोई और कारगर उपाय हो नहीं सकता। श्री रजा ने कहा कि पूरी दुनिया खुद को क्वेंट्राइन करके ही इस वायरस से लड़ रही है इसलिए मायूसी की कोई बात नहीं है क्योंकि इतनी बड़ी जनसंख्या में भी हम भारतीय मजबूती के साथ भारत सरकार के निर्देश पर कर्तव्य निष्ठ नागरिकों के तौर पर अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं। अहमद रजा ने भारत सरकार और तमाम राज्य सरकारों की तारीफ करते हुए कहा कि जितने ज़्यादा से ज़्यादा कारगर उपाय हो सकते हैं वो अंजाम दिए जा रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि किसी भी तरह ये सोशल डिस्टेंस टूटनी नहीं चाहिए जब तक कि वायरस पूरी तरह से दम न तोड़ दे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरशद मक्की ने पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि इस वक्त जितने गंभीर हालात हैं ऐसे में हमारा सिस्टम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दुनिया के सामने मिसाल बन गया है। उन्होंने सहारनपुर प्रशासन का धन्यवाद भी प्रेषित किया और जनता से भी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख महासचिव रविश अहमद, जिलाध्यक्ष सहारनपुर सिंह गिन्नी, एम. शाहवेज, राजेश सिन्हा, अज़ीम रजा, अरसलान सिद्दीक़ी आदि भी टेलीफोनिक वार्ता में शामिल रहे।