👉🏼अखिल भारतीय प्रधान पंचायत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
लखनऊ।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव ने अपने पत्र में कहा कि ग्राम प्रधान जो रात दिन मेहनत करके इस महामारी में अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं और प्रशासन की योजनाओं को भी जनता द्वारा पहुंचा रहे हैं सरकार को संज्ञान में लेकर उनको बीमा कवर देना चाहिए प्रधान भी अपनी जान जोखिम में डालकर प्रशासन का हर कदम पर पूरा साथ दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चाहे बाहर से आने वालो की सूचना देना हो, ग्रामीण स्तर पर क़वारन्टीन सेंटर की स्थापना हो, वहां बाहर से आने वालों को क़वारन्टीन करना हो और उनकी देखभाल करना हो, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई व सेनेटाइजेशन कराना हो, निर्धनतम व भूख से पीड़ित परिवारों को अपने स्वयं के संसाधनों से राशन उपलब्ध कराना हो, विभिन्न आपदा राहत योजनाओं में लाभार्थियों की पात्रता सूचि तैयार करवाना, राशन व अन्य जरूरी सामानों की होम डिलीवरी कराना हो या आपदा के समय कहीं कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति सुधारने वाद विवाद में समझौता आदि सभी बेहद जरूरी कार्य व उनकी रिपोर्टिंग इस महामारी के समय ग्राम प्रधान ही कर रहे हैं।
उन्होंने ग्राम प्रधानों की आपदा राहत में महती भूमिका व कर्तव्य निर्वहन के समय सम्भावित संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रधानों के लिये भी कर्मचारियों अधिकारियों की भांति ही 50 लाख रुपये का बीमा कवर की घोषणा की मांग की है।