गरीब मजदूरों के लिए विशेष राहत पैकेज दे सरकार: चन्द्र शेखर यादव

लॉकडाउन में भुखमरी से परेशान गरीब-मजदूरों के लिए ओर राहत पैकेज की घोषणा करे केंद्र व राज्य सरकारे: चंद्रशेखर यादव
हरिद्वार । समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर यादव ने केंद्र और राज्य सरकारों से गरीब मजदूरों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है।
गौरतलब है कि कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन से मजदूरी करने वाले लोग शहर से अपने गांव की ओर पैदल जा रहे थे। गरीब- मजदूरों की मदद के लिए पुलिस प्रशासन भी आगे आ रहा है। वहीं सूबे के बड़े नेता भी सरकार से राहत देने की अपील कर रहे हैं।



 इसी बीच समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने केंद्र व राज्य सरकारों से लॉकडाउन के दौरान गरीबों व मजदूरों के लिए ओर राहत पैकेज की घोषणा की मांग की है। उन्होंने कहा कि 21 दिनों के लॉकडाउन वाली पाबंदियों को कड़ाई से लागू करने की वजह से देश की गरीब व मेहनतकश जनता को पेट भरने यानि उनकी रोटी-रोजी की समस्या खडी हो गई थी अब 19 दिन का लॉक डाउन ओर बढ़ा दिया गया है।
चन्द्र शेखर यादव ने इस समस्या को दूर करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों से ओर राहत पैकेज घोषित करने की मांग पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि इस देशबंदी में प्राइवेट सेक्टर को लॉकडाउन के लिए दी गई विभिन्न रिआयतों के साथ-साथ वहां काम करने वाले लोगों को चार महीने का वेतन दिलाने की व्यवस्था भी सरकार को सुनिश्चित की जानी चाहिए।