सहारनपुर। गागलहेड़ी थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने आगामी रमजान माह को दृष्टिगत रखते हुए अपील करते हुए क्षेत्र वासियो से कहा कि लॉक डाउन टू के चलते कोरोना वाइरस के संक्रमण से जिले में बढ़ती संख्या चिंता का विषय है आगामी समय मे रमजान माह शुरू होने वाला है।
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने कहा सभी सम्मानित साथियों से निवेदन है कि आगामी समय मे रमजान माह शुरू होने वाला है तो आप सभी जिम्मेदार लोगों की जिम्मेदारियों और बढ़ जाती हैं
जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने गांव अपने समाज अपने जिले की सुरक्षा की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए सबको और भी मेहनत के साथ अपने क्षेत्र में नजर बनाकर रखने की आवश्यकता है।
सभी को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के बारे में शोसल मीडिया के माध्यम से लोगो को जागरूक करे ताकि कोरोना वाइरस को आगे बढ़ने से रोका जा सके, इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे। सभी जनमानस को सोशल डिस्टेंस का सभी को ख्याल रखना होगा।
पूर्व की भांति जिस प्रकार सभी लोगो का पुलिस को सहयोग मिलता रहा है आप सभी से आशा की जाती है कि उसी प्रकार आगे भी सभी का सहयोग मिलेगा।
थाना प्रभारी ने कहा कि सभी को जरूरत का सभी समान होम डिलीवरी के द्वारा ही मिलेगा रमजानमाह में नमाज सभी लोग अपने-अपने घरों में अदा करेगे रोजा इफ्तार सभी लोग शोसल डिस्टेंस को रख कर अपने घर में ही करेंगे।
तराबीह भी अपने घरों में ही पढ़ेंगे बिना कारण के घर के बाहर नहीं घूमेंगे। सरकार के द्वारा दिये गए दिशा निदेशों का पालन करेंगे कानून व्यवस्था का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पालन करेंगे।
थाना प्रभारी ने कहा कि रमजान के दौरान रोजों के समय यदि कोई भी कानून का उल्लंघन किसी भी व्यक्ति के द्वारा किया गया तो सख्त कार्यवाही होगी, किसी भी सूरत में बख्शीश नही होगी ओर न ही माफी के काबिल होगा।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस के द्वारा किसी के साथ दुर्व्यवहार करने की आवश्यकता ना पड़े कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेगे।
कोरोना जैसी महामारी से खुद भी बचे ओर परिवार को भी सुरक्षित रखे इसी में सब की भलाई है कोरोना वाइरस से बचाव का सबसे उत्तम उपाय है अपने घरों में रहे शोसल डिस्टेंस का ध्यान रखे और मास्क,रुमाल, या कपड़े से मुह को ढक कर रखे, बार बार हाथ धोते रहे- इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो आप अपने आपको, अपने परिवार को पास पड़ोस के परिवार को कोरोना वाइरस से बचा लेंगे।