भोपा पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले को शराब सहित किया गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल नेतृत्व प्रभावी निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा के शानदार नेतृत्व में एवं थाना भोपा प्रभारी संजीव कुमार व उनकी टीम का बेहतरीन कारनामा।



लॉक डाउन में अवैध शराब बनाने वाले आरोपी को धर दबोचा। इसके पकड़े जाने से अवैध शराब के कारोबार पर काफ़ी लगेगा अंकुश तथा ऐसी अवैध शराब बनाने वालों के कारण लोगो की जा सकती थी जान!


तो वही भोपा थाना प्रभारी संजीव कुमार अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली के माहिर भी माने जाते हैं तथा अपराधियों पर अपनी पैनी नजर बनाकर अपराधियों को जेल की हवा भी खिलवा रहें हैं।


आज भी इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा चलाए जा रहें अवैध शराब के खिलाफ अभियान के दौरान 
प्रभारी निरीक्षक भोपा संजीव कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय कुमार राणा व कॉस्टेबल सचिन कुमार,कॉस्टेबल अमित कुमार, कॉस्टेबल अरुण कुमार,कॉस्टेबल नितिन कुमार,कॉस्टेबल प्रवीण कुमार,कॉस्टेबल शाहिद हुसैन  को मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम जिन्दावाला से 35 लीटर अपमिश्रित शराब 1.5 किलो यूरिया मय दो ड्रम लोहा,एक बाल्टी,दो पाइप,एक मग,एक कीप प्लास्टिक,दो पतीले,दो भगोने ऐलुमिनियम, दो प्याली मिट्टी की छेद नुमा शराब बनाने के उपकरण आदि भोपा पुलिस ने किए बरामद।


पकड़े गए आरोपि का नाम अजमेर उर्फ बिटटू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जिन्दावाला थाना भोपा मुजफ्फरनगर बताएं गए है जिनके ख़िलाफ़ भोपा पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर भेजा जेल।