बे आसरा भूखे पशुओं का भी रखें खयाल: शमशेर मलिक

मुज़फ़्फ़रनगर। न केवल इंसान बल्कि इस विपदा के समय में बेजुबान जानवरों के लिए भी खाने पीने की व्यवस्था करना बेहद ज़रूरी है। हालांकि कई जगहों से इस तरह की खबरें आ रही हैं जहां कुछ लोग बेआसरा पशुओं के लिए चारे का इंतजाम भी कर रहे हैं लेकिन यह वास्तव में उन पशुओं के लिए नाकाफी है।
मुजफ्फरनगर से भेजी तस्वीर के साथ युवा सपा नेता मुशर्रफ अंसारी ने कहा कि मानवता के नाते समाजवादी लोग बेज़ुबान जानवरो का भी ख़्याल रख रहे हैं। मुजफ्फरनगर में युवा सपा नेता शमशेर मलिक ने रुड़की रोड पर भूखे जानवरों को रोटी खिलायी व भूसे व चारे का इंतज़ाम करके पशुओं को खिलाया।



फ़ोटो में गाय व कुत्तो को रोटी खिलाते हुए शमशेर मलिक


इसपर युवा सपा नेता शमशेर मलिक का कहना है की प्रशासन पूरी मेहनत के साथ लॉक डाउन को सफल बनाने व कोरोना को हराने में लगा हुआ है इसलिए हम सबको भी जिस तरह अपने पास पड़ौस के ज़रूरतमंद परिवारो का ध्यान रखना है उसी तरह बेज़ुबान जानवरों का भी ख्याल रखना चाहिए। क्यूँकि हर जरूरतमंद की जानकारी प्रशासन को भी नही मिल पाती है इसलिए समाज के हर जागरूक नागरिक का फ़र्ज़ है की वो मानवता के नाते ज़रूरत मंद परिवारों व बेज़ुबान जानवरों का ख्याल रखें।
उन्होंने अपील भी करते हुए कहा की जनहित व देशहित में लॉक डाउन का पालन करें और अगर किसी ज़्यादा ईमरजेंसी में घर से बाहर जाना पड़े तो मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें और प्रशासन द्वारा बताए जा रहे दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।